शहडोल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर के बर्गर प्वाइंट में रविवार को लगभग 2:00 बजे निरंतर जल सेवा प्रदान करने वाले सत्य साई संगठन का समापन किया गया है,बता दें कि गर्मी के दिनों में निरंतर सत्य साई सेवा संगठन के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जल सेवा प्रदान किया जाता है,जिसका समापन रविवार को किया गया है,इस दौरान अन्य सेवादार भी मौजूद रहे हैं।