फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना पुलिस नें 29 अभियोगो में जब्त की गयी 460 लीटर अवैध शराब को गड्ढे में डालकर नस्ट की कार्यवाही की है। नस्ट की गयी शराब की कीमत ₹1,20,000/- बताई जा रही है। वही पुलिस नें 4 अभियोगो में जप्त की गयी ₹46,095 / - कीमत का माल निस्तारण किया है। कार्यवाही के दौरान सीओ जसराना मौजूद रहे है।