कन्नौज शहर के सिद्धपीठ माॅता फूलमती देवी मंदिर के दरबार में देर रात तक भंडारे के प्रसाद का वितरण होता रहां, बताया जाता है कि यह भंडारे का आयोजन सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा की ओर से कराया गया था, ताकि लोगों को पेट भर भोजन प्राप्त हो सके। मंगलवार को दोपहर से ही भंडारा चालू हो गया था जिसमें मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मिलकर सहयोग किया।