आदिवासी बहुल डुमरिया प्रखण्ड के मंदा गांव में आर एस एस सी क्लब मंदा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर अतिथि पोटका विधायक संजीब सरदार को शामिल होना था परंतु व्यस्तता के कारण विधायक संजीब सरदार इस कार्यक्रम में शामिल नही हो पाये। प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने विधायक का किया प्रतिनिधित्व