सोनकच्छ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साँवेर में रहने वाले दो लोगो में दुकान की गिराकी ख़राब करने की बात क़ो लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि मामला थाने पहुंच गया। पुलिस नें विमलेश जायसवाल दीपक जायसवाल इन दोनों के खिलाफ क्रॉस कायमी कर जांच शुरू कर दी है।