विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा लालगंज रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस घटना में दंपति घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अपने वाहन से सर्रोई पीएचसी पहुंचाया। घायल जवाहर ने बताया कि वह अपने ससुराल से घर लौट रहे थे सामने से आ रहे तेज रफ्तार से आकर बाइक ने टक्कर मार दी।