कायमगंज क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां कम नहीं हुई है। राईपुर चिनहटपुर,दुदेमई, माधवपुर बौरा बंगश,धीमर नगला समेत 20 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से हजारों बीघा फसलें नष्ट हो गई है। घरों में रखा भूसा भी भीग गया है। ग्रामीणों को अब पशुओं के लिए 8 से 10 किलोमीटर दूर से चारा लाना पड़ रहा है।