कोकावली गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। गृहस्वामी प्रेमनारायण 14 अगस्त को परिवार के साथ दिल्ली गए थे। जब वे घर लौटे, तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था।चोर गैस सिलेंडर, पीतल की टंकी, बटुआ, सोने की दो जंजीर, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल और कंधौनी समेत लगभग सात लाख रुपये का सामान ले गए।