हिण्डौन स्थित जाट की सराय स्टेडियम के पास पारस हॉस्पिटल के सामने सार्वजनिक सुलभ शौचालय के खुले गटर टैंक में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शहर में खुले गटर टैंक छोडने से एक बार फिर हिंडौन नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है।मृतक की पहचान सलीम खान निवासी जाट की सराय हिंडौन सिटी की रुप मे हुई है।मृतक के पुत्र ने कोई बात सुबह 11:00 बजे जानकारी दी।