सरदारशहर के सत्तू कॉलोनी स्थित रामदेव मंदिर में प्रांगण में बाबा रामदेव जी महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जागरण में गायक कलाकार लक्ष्मी मोदी व बजरंग भंसाली ने बाबा रामसा पीर के भजनों की अमृत वर्षा कर मंदिर प्रागण में भक्तिरस की गंगा बहाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मंदिर पुजारी हड़मान जी प्रजापत व समाज सेवी दीपू जेसनसरिया आदि ने बाब