राजगढ थाने के गांव लम्बोर छोटी से एक 13 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बालक के पिता रणजीत सिंह निवासी लम्बोर छोटी ने दर्ज मामले में बताया कि अरुण सिंह का रंग गेहुआ है और उसकी लंबाई लगभग 4 फुट 8 इंच है। बालक के पिता ने राजगढ थाने में गुहार लगाई कि पुलिस उनके पुत्र को शीघ्र बरामद कर खोजबीन में सहयोग करे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।