चूरू जिला खेल स्टेडियम में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन मे उड़ान 2.0 के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने शाम 5 बजे करीब बताया कि प्रतियोगिताओं में 8 से 18 वर्ष तक के विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने हिस्सा लिया।