जिले में बीते 24 घंटे में औसतन 13.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई। पुष्पराजगढ़ (36.8 मिमी) और अमरकंटक (31.8 मिमी) में बादल जमकर बरसे, तो कोतमा को भी 25 मिमी का तोहफ़ा मिला। वहीं अनूपपुर मुख्यालय पर सिर्फ 1 मिमी और बिजुरी में 5.8 मिमी बारिश हुई। बेनीबारी ने 8.6 मिमी दर्ज की, जबकि जैतहरी व वेंकटनगर पूरी तरह सूखे रहे।