छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में सोमवार शाम 5 बजे बड़ा हादसा टल गया। अरिहंत इंटरनेशनल अकेडमी के बच्चों को ले जा रही बस (AP29 TB8514) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि समय रहते बस रुक गई, वरना खेत में पलट सकती थी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शी पंकज माहोरे ने बताया कि बस तेज रफ्तार से आई और अचानक लहराते हुए सड़क से नीचे चली गई