सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे सैकड़ों किसानों ने उपज मंडी में सचिव का घेराव कर जमकर हंगामा किया, दरअसल व्यापारियों और हम्मालों के बीच तुलाई मजदूरी के पैसों के लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते हम्मालों ने काम बंद कर दिया, जिसके बाद बिना पूर्व सूचना के व्यापारियों ने डाक नीलामी बंद कर दी जिससे किसान भड़क गए, हम्मालों ने बताया कि व्यापारी बढ़ी हुई देरें नहीं दे रहे थे