धनवार प्रखंड अंतर्गत जेरुवाडीह पंचायत के भींगोडीह की रहने वाली सुमित्रा देवी चौधरी, पति स्व. रामदेव चौधरी, इन दिनों भारी मुश्किलों से गुजर रही है। सुमित्रा देवी अपने बेटे, बहू और पोते–पोतियों के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रही थीं। लेकिन हाल की लगातार भारी बारिश ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह गिर गया।