NSUI छात्र संगठन ने बीडी पांडे परिसर में निदेशक का पुतला फूंका है। छात्र नेता सागर जोशी ने कहा कि कई वर्षों से BSC, लैब भवन अभी भी बंद है जिसे खोलने की मांग उनके द्वारा कई बार की जा चुकी है, भवन खोलने, निदेशक का परिसर से गायब होना और छात्र संघ चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नहीं करने से नाराज NSUI छात्र संगठन ने निदेशक का पुतला फूंका है।