धामपुर के मोहल्ला फूल बाग कॉलोनी का एक सीसीटीवी फुटेज गुरुवार की सांय करीब 3:00 बजे सामने आया है। बताया जाता है कि एक वृद्ध महिला को आवरा सांड ने दौड़ाते हुए उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हमले के दौरान आसपास के लोगों ने पहुंचकर आवारा सांड को भगाया।