जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जिला मुख्यालय में वन भूमि स्थानांतरण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में जिलाधिकारी ने तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर निर्मित बी-क्लास लोडिंग पुल के स्थान पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग पुल का निर्माण कार्य और NH 507 का खरसोन क्यारीसे मरोडा तक का चौड़ीकरण को लेकर भूमि हस्तांतरण को लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।