राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज कोर्ट ने पहली जमानत दी है। शिलांग कोर्ट ने सह आरोपी फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर को जमानत दे दी है। वहीं सबूत छुपाने वाले शिलांग जेम्स को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि फ़्लैट मालिक और चौकीदार की आज न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।