नर्मदापुर के मीनाक्षी चौक स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को सुबह करीब 5:00 बजे भाद्रपद शुक्ल पक्ष बारस के अवसर पर माता तुलसी की विशेष आराधना आयोजित हुई इस दौरान भक्तों ने हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन का आयोजन किया मान्यता अनुसार माता तुलसी भगवान विष्णु की पत्नी है जिनकी पूजन आरती करने से विशेष लाभ शौर्य शक्ति बाल बुद्धि की प्राप्ति होती है ।