जिलापंचायत सभागार में बृहस्पतिवार दोपहर 01 बजे DM और CDO ने के टीबी मुक्त ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र और स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया है,जिले की 53 ग्राम पंचायते टीबी रोग से मुक्त हुई है,DM नेबताया कि स्वास्थ्य और पंचायतीराज विभाग व मरीजों केप्रयास से ये सफलता मिली है,टीबी रोगियों को खुद से ही जिला अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए।