शुक्रवार की सांय करीब साढ़े पांच बजे नजीबाबाद आयल डिपो से पैट्रोल व डीजल लेकर फीना जाने के दौरान एक टैंकर कोतवाली देहात मार्ग पर गांव महमूदपुर के पास स्थित पैट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।जिसमे रिसाव शुरू होने पर हड़कंप मच गया।चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खतरे को देखते हुए आवाजाही रोक दी।