जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 आठवें दिन भी बहाल नहीं हो पाया है। सड़क बहाली की जगी उम्मीद पर रविवार सुबह 8 बजे के आसपास पहाड़ो से हुए भूसखलन की तस्वीरों ने पानी फैर दिया है।क्योंकि शनिवार रात सड़क से मलवा हटाया गया था। और रविवार को सड़क बहाली की पूरी उम्मीद थी।अब NH-5 प्राधिकरण दोबारा सड़क पर मलवे को हटाने का काम शुरू किया गया है।