शामगढ़ तहसील के आकली दीवान के किसानों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी एवं गिरदावर के द्वारा सर्वे कर गलत जानकारी दी गई ।इसके विरोध में नाराज किसानों द्वारा शामगढ़ के शिव हनुमान मंदिर के यहां पर सड़क पर बैठकर विरोध किया गया। विरोध को लेकर उन्हें चर्चा कर पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा समझाया गया एसडीएम से बात कर पटवारी को बुलाकर सही जानकारी देने की बात कही