बड़वानी जिले के ठीकरी जनपद के ग्राम उचावद से निकल कर सामने आया जिसमें किसान कमल परमार ने बताया कि उन्होंने 2 एकड़ के खेत में बलोल की सब्जी लगाई थी जो बारिश के कारण पुरी क्षतिग्रस्त हो गई है किसान कमल परमार ने शासन से फसल नुकसानी का सर्वे करवा कर मुआयना राशि दिलवाने की मांग कि है ताकि फसल का लागत का खर्च उन्हें मिल सके।