GMVN के गंगा रिसॉर्ट में CPI के दो दिवसीय राज्य अधिवेशन का समापन हो गया है रविवार को। दूसरे दिन नई कार्यकारिणी में एक सचिव जगदीश कुलियाल और दीवान सिंह धपोला और रविंद्र जग्गी को सह सचिव मनाया गया है। और अब पार्टी नई रणनीति नए मुद्दों के साथ लोगों के बीच जाएगी राज्य में। गैरसैण राजधानी की मांग की।