नंदवाना मे स्थित राधारानी मंदिर में आज राधाषटमी के मौके पर मंदिर के पट खोले गए, इस दौरान यहां बरसाना जैसा प्रतीत हो रहा था, दोपहर 12 बजे पट ख़ुलने के साथ ही भक्तो के पहुचने का और दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, सुरक्षा के लिए बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, पुजारी ने बताया कि मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना है, साल भर गुप्त पूजा होती है,