मऊ जनपद के कृषि अधिमारी शोम प्रकाश ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित" राज्य सहायतित निःशुल्क तिहलन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम" के अन्तर्गत तोरिया (लाही) फसल का दो का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जायेगो