खबर आज 19 सितंबर शाम 5 बजे की है,जब पत्रकार की टीम ने बलौदाबाजार जिले के सलौनी गांव में सरपंच द्वारा किए को लेकर बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया की जब से गांव में माहौल सुधारने के लिए शराबबंदी किया तो अब जान पर खतरा बन आया है,सरकांच का कहना है कि मुझे जान से मारने के लिए सुपारी दी थी।