घाघरा मुख्यालय में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। दो प्रमुख स्थानों माधवंस क्लब और थाना चौक पर गणेश पूजा समिति का भव्य पंडाल सजाकर गणेश पूजा का आयोजन किया गया।आचार्य प्रशांत पाठक,नीरज कुमार द्वारा पूजन-अर्चन की विधिवत शुरुआत हुई, माधवंस क्लब में इस बार आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल सजाया गया था।