राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में 29 से 31अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों, गैर-शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और आपसी सौहार्द का परिचय दिया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता ने एसपीयू की एकजुटता का परिचय दिया।