सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदा देवी मेला चरम पर है। मां नंदा सुनंदा के दर्शन को नंदा देवी परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। मंगलवार को मेला समिति की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं समेत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कलाकारों ने कुमाउनी गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।