गांव करजू में बाइक सहित पुलिया से बहते पानी में गिरा व्यक्ति लोगो ने सकुशल बचाया,वीडियो आया सामने। मंदसौर जिले सहित आसपास क्षेत्र में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है।सुबह से तेज बारिश हो रही है।कुछ देर थमने के बाद फिर बारिश हो रही है।जिससे कि नदी नाले उफान पर है और कईं जगहों पर पानी पुलिया से ऊपर बह रहा है।मगर लोग नाले उफान पर होने ओर पुलिया पर पानी होने