फर्रुखाबाद में गंगा नदी ने विकराल स्वरूप धारण कर लिया है गंगा नदी चेतावनी बिंदु को पार करते हुए खतरे के निशान करीब पहुंच गई है और मात्र 10 सेंटीमीटर दूर खतरे का निशान रह गया है। गुरुवार सुबह 8:00 बजे 150798 क्यूसेक पानी नरौरा बांध से गंगा में छोड़ा गया जलस्तर 137 मीटर रिकॉर्ड हुआ।