डीह रजबहा में पानी छोड़ने से किसानों के चेहरे में खुशी, किसानों को सिंचाई में हो रही थी दिक्कतें।11:9:2025 को 6:00 शाम को डीह रजबहा में पानी छोड़े जाने से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी। आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों को रजबहा से मिलेगा पानी। मझिलहा,बेतौरा,नारायनपुर,टेकरी दांदू समेत कई गांवों के किसानों को मिलेगा पानी।