डूंगरपुर। जिले सहित शहर भर में एक बार फिर मानसून सक्रियता लिए हुए है। रविवार अल सुबह से शहर सहित ग्राम्यांचलों में कही तेज तो कही रिमझिम बारिश का दौर चाला जो रविवार शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहा। साथ ही ठंडी बयारों ने वातावरण में ठंडक भर दी जिससे उमस व गर्मी से बेहाल जनता को राहत मिली तो वही शहर के लोगो को सुबह से सूर्य देव के दर्शन नही हुए।