जनपद के संधान थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में घर में सो रहे मासूम बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया था। जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिवार वाले झाड़ कराने पहुंच गए और हालत अधिक बिगड़ने पर अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम सीतापुर में कराया है।