सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा नौला कोट बिनता में लगाया गया प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत शिविर।आज शनिवार को दिन में 2 बजे यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें 50 लोगों की रक्तचाप मधुमेह आदि की जांच की गई और साथ ही सभी लोगों की टीवी स्क्रीनिंग कर हाई रिस्क लोगों के सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए।