रेलमगरा सूरजबारी माताजी मंदिर में मेवाड़ अहीर समाज के चुनाव संपन्न: लेहरूलाल अहीर फिर बने अध्यक्ष। मेवाड़ अहीर समाज गिर्वा चौकी के चुनाव में लेहरूलाल अहीर पीपली अहीरान ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और समाज के पूर्व अध्यक्ष डालचंद अहीर कुरज को 207 मतों के बड़े अंतर से हराया।