धनवार प्रखंड के ग्राम पंचायत पचरुखी के रजक टोला से शनिवार को दर्जनों महिलाएं तिसरी के जमामो माता मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए टेंपो से जा रही थीं। इसी दौरान हथियागढ़ चढ़ाई के पास टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर SDM अनिमेष रंजन धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।