रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर. मयुराक्षी ग्रामीण कॉलेज रानीश्वर के कंप्यूटर लैब में मेंटनेंस के अभाव में अधिकांश कंप्यूटर खराब पड़े हैं. मरम्मत कराये जाने से फिर से सभी कंप्यूटर काम के लायक बन जायेगा. कंप्यूटर लैब के प्रभारी प्रो माजिद नदीम अहसन ने बताया कि वर्ष 2012 में यूजीसी फंड से कंप्यूटर लैब के लिए 25 कंप्यूटर खरीदे गये थे. मेंटनेंस...