डबवाली के किसानों ने सुखी नहरों में दौड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।किसानों ने बताया24अगस्त को डबवाली में मैराथन का आयोजन किया गया है हरियाणा मुख्यमंत्री मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।किसानो ने बताया उन्हे फसलो के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है परंतु सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है इसी रोषस्वरूप सुखी नहरो में दौड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।