नया पुरवा मजरे नरैचा निवासी राजू निषाद की 42 वर्षीय पत्नी सिया देवी घर पर लगी बिजलीं से चलने वाली चारा कतरने वाली मसीन से चारा कतर रही थी। तभी वह करंट के चपेट में आ गई जिसकी जानकारी उसके पुत्र पिंटू की 23 वर्षीय पत्नी नीता देवी को हुई तो वह दौड़ कर सास को करंट से दूर करने लगी। जिसके चलते वह भी करंट के चपेट में आ गई। सास बहू की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो किसी