आयकर विभाग नूरपुर द्वारा वीरवार 3 बजे जागरूकता कैम्प का आयोजन नगर परिषद हाल में किया गया।इस कैम्प में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि,आयकर करदाता तथा चार्टेड अकाउंटेंट,अधिवक्ता, कर सलाहकार आदि लोग शामिल हुए।कैम्प को सम्बोधित करते हुए आयकर अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में अग्रिम कर का समय पर भुगतान,स्व-मूल्यांकन, कर कटौती इत्यादि की