जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कटारमल का बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूम-धाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा समेत विशिष्ठ अतिथियों द्वारा पं. गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। संस्थान निदेशक डा. आईडी भट्ट ने संस्थान तथा इसकी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा किए कार्यों से अवगत कराया।