नगर पालिका परिषद बांसी के पटेलनगर वार्ड के निवासियों ने नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए गए नोटिस के विरुद्ध एसडीएम बांसी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को मंगलवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे ज्ञापन देकर सड़क की दोनों पटरियो से स्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। इस दौरान अभिनय राय, अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।