कन्नौज शहर में स्थित सिद्धपीठ माँ फूलमती देवी का प्राचीन मंदिर है। भक्त इसे एक चमत्कारी देवी मंदिर भी मानते है। चमत्कारिक इसलिए क्यों कि मंदिर की ऐसी मान्यता भी है कि यहां माता के दरबार में जो जल मिलता है उस जल को आंखों में लगाने से आंखों का कोई भी रोग है वह ठीक हो जाता है माता की ऐसी कृपा है कि दूर दूर से आए भक्तों को इसका फायदा भी मिला है।