आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खड़वाई गांव में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया, जब एक मजदूर का शव गांव से करीब 300 मीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान पप्पू (40) के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पप्पू के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 15 साल बताई जा रही है।