मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सीएम के पिता किशनस्वरूप शर्मा और नदबई विधायक जगत सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। यह भवन करीब 1.59 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।